Get App

Manipur Video: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से की मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग, संसद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Manipur Women Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान सोनिया गांधी ने आग्रह किया कि मणिपुर की हिंसा के विषय पर सदन में चर्चा कराई जानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए गुरुवार को संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे देश का अपमान हुआ है

Akhileshअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 2:28 PM
Manipur Video: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से की मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग, संसद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
Manipur Women Video: मणिपुर के वायरल वीडियो को लेकर संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ

Manipur Violence Updates: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से आग्रह किया कि संसद में मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा कराई जाए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के अनुसार, सोनिया गांधी ने मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा के भीतर प्रधानमंत्री मोदी के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान यह मांग की। सदन की बैठक शुरू होने से कुछ देर पहले पीएम मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की तरफ जाकर नेताओं का अभिवादन किया। जब वह विपक्ष की दीर्घा के पास पहुंचे तो सोनिया गांधी के साथ उनकी थोड़ी देर बातचीत हुई।

संसद सत्र के पहले दिन नेता आमतौर पर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान सोनिया गांधी ने आग्रह किया कि मणिपुर की हिंसा के विषय पर सदन में चर्चा कराई जानी चाहिए। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए गुरुवार को संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे देश का अपमान हुआ है।

संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है। इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है।

संसद में भारी हंगामा (Parliament Monsoon Session)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें