आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने रेगुलर जमानत की अपील की है। राजधानी की शराब आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में कथित अनियमितताओं को लेकर इस हफ्ते पूर्व-मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल सरकार की कैबिनेट और डिप्टी-सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप करने से इनकार करने के बाद अब वे निचली अदालत में चले गए। शीर्ष अदालत ने कहा था कि यहां आने से पहले उनके पास हाई कोर्ट जाने का कानूनी उपाय था।
