दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया शुक्रवार देर शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया का अभिनंदन किया, जो उनके स्वागत के लिए तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए थे। जेल से बाहर निकलने पर उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुआ कहा, "सुबह जब से यह आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋणी महसूस कर रहा है। समझ नहीं आ रहा कि हम बाबा साहब का ऋण कैसे चुकाएंगे।