Get App

Manish Sisodia: 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, बोले- बाबा साहेब का संविधान हमें बचाएगा

मनीष सिसोदिया को विवादित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में कथित तौर पर शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया का अभिनंदन किया, जो उनके स्वागत के लिए तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2024 पर 7:31 PM
Manish Sisodia: 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, बोले- बाबा साहेब का संविधान हमें बचाएगा
Manish Sisodia: 17 महीने बाद तिहाड़ जेल बाहर आए मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया शुक्रवार देर शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया का अभिनंदन किया, जो उनके स्वागत के लिए तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए थे। जेल से बाहर निकलने पर उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुआ कहा, "सुबह जब से यह आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋणी महसूस कर रहा है। समझ नहीं आ रहा कि हम बाबा साहब का ऋण कैसे चुकाएंगे।

तिहाड़ के बाहर से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे AAP के कार्यकर्ता और समर्थक 'भारत माता की जय' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं। साथी पार्टी नेताओं आतिशी और संजय सिंह के साथ बाहर आए सिसोदिया ने अपने पहले बयान में कहा, "मैं आपके प्यार और भगवान की कृपा के कारण बाहर आया हूं।"

उन्होंने कहा, "तानाशाह हमें जेल में डाल सकते हैं, लेकिन बाबा साहब का संविधान हमें बचाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें