Get App

'अगस्त तक गिर जाएगी मोदी सरकार' लालू के इस बयान पर BJP का पलटवार, कहा- आप अब आराम कीजिए

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपनी पार्टी के गठन के 28 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार कमजोर है और भविष्यवाणी की कि ये अगस्त की शुरुआत में गिर सकती है। RJD सुप्रीमो ने कहा, “मोदी सरकार कमज़ोर है। यह कभी भी गिर सकती है। ये अगस्त में गिर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 9:31 PM
'अगस्त तक गिर जाएगी मोदी सरकार' लालू के इस बयान पर BJP का पलटवार, कहा- आप अब आराम कीजिए
लालू यादव के मोदी सरकार वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा- आप अब आराम कीजिए

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के उन दावों को तुरंत खारिज कर दिया कि नरेंद्र मोदी सरकार एक महीने के भीतर गिर सकती है। भगवा पार्टी ने इसे "दिन में सपना देखने जैसा" बताया। लालू ने अपनी पार्टी के गठन के 28 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार कमजोर है और भविष्यवाणी की कि ये अगस्त की शुरुआत में गिर सकती है। RJD सुप्रीमो ने कहा, “मोदी सरकार कमज़ोर है। यह कभी भी गिर सकती है। ये अगस्त में गिर सकती है।”

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने प्रसाद की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, "लालू प्रसाद यादव दिन में सपने देख रहे हैं। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाकर लोगों ने दिखा दिया है कि देश उनके नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा। इसी तरह पीएम मोदी और नीतीश के नेतृत्व में भी देश आगे बढ़ेगा। नीतीश के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ता रहेगा।"

मैं उन्हें कुछ आराम करने की सलाह दूंगा: सम्राट चौधरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें