MP Election 2023: ये बात एकदम सही है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कब क्या करेगी या कर सकती है, इसका अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल है। एक बार फिर ऐसा ही एक उदाहरण हमें सोमवार देर शाम देखने को मिला, जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Second List) जारी की। इस लिस्ट में जो नाम हैं, उन्होंने पूरे चुनाव का रुख ही बदल दिया। पार्टी ने एक बहुत ही बड़ा दांव खेलते हुए तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को चुनावी रण में उतारने का ऐलान कर दिया है।