Get App

'मेरा सपना है तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने' सोनिया गांधी ने राज्य के लिए 6 गारंटी की घोषणा की

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) हैदराबाद के नजदीक तुक्कूगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा, "हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने ‘महालक्ष्मी’ योजना की ‘गारंटी’ की घोषणा की, जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की वित्तीय मदद दी जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2023 पर 9:50 PM
'मेरा सपना है तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने' सोनिया गांधी ने राज्य के लिए 6 गारंटी की घोषणा की
सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लिए 6 गारंटी की घोषणा की

कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रविवार को कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना (Telangana) में उनकी पार्टी की सरकार बने, जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने रविवार को चुनावी राज्य तेलंगाना के लिए छह गारंटियों (Six Gurantees) की घोषणा की और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी इन सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने हैदराबाद के नजदीक तुक्कूगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा, "हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

उन्होंने ‘महालक्ष्मी’ योजना की ‘गारंटी’ की घोषणा की, जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की वित्तीय मदद दी जाएगी।

सोनिया गांधी ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, "मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने जो सभी वर्गों के लिए काम करेगी।" सोनिया गांधी ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें