भारत का नया संसद भवन (New Parliament Building) अब बनकर लगभग तैयार है। नए संसद भवन का औपचारिक उद्घाटन इस महीने के अंत तक होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन कर सकते हैं। संसद भवन के बिल्डिंग का निर्माण 15 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ था। बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी ने साल 2014 में मई महीने में ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके चलते उनके ये एक ऐतिहासिक अवसर भी होगा। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 26 या 28 मई को 970 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बने नए संसद का उद्घाटन करेंगे।