Get App

नए संसद भवन की तुलना 'ताबूत' से करने पर विवादों में घिरी RJD, ओवैसी भी बोले- अब इसकी क्या जरूरत थी?

RJD के इस ट्वीट पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि '2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के लोग RJD को ऐसे ही ताबूत में दफनाएंगे।' बिहार में सत्तारूढ़ दल RJD इस ट्वीट में एक ताबूत और नए विधानमंडल की इमारत को साथ-साथ दिखाया और लिखा "ये क्या है?" आज ही PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक भव्य समारोह में नए भवन का उद्घाटन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2023 पर 4:01 PM
नए संसद भवन की तुलना 'ताबूत' से करने पर विवादों में घिरी RJD, ओवैसी भी बोले- अब इसकी क्या जरूरत थी?
आज ही PM नरेंद्र मोदी ने एक भव्य समारोह में नए भवन का उद्घाटन किया

नए संसद भवन (New Parliament) को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से की जा रहीं आलोचनाएं कोई आम नहीं हैं, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस पर ऐसी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद वो खुद ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। RJD ने रविवार को संसद भवन के स्ट्रक्चर की तुलना एक ताबूत (Coffin) से की। आज ही PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक भव्य समारोह में नए भवन का उद्घाटन किया। RJD के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से ये तस्वीर पोस्ट की गई थी।

RJD के इस ट्वीट पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि '2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के लोग RJD को ऐसे ही ताबूत में दफनाएंगे।' बिहार में सत्तारूढ़ दल RJD इस ट्वीट में एक ताबूत और नए विधानमंडल की इमारत को साथ-साथ दिखाया और लिखा "ये क्या है?"।

BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार करते हुए कहा, "देश की जनता आपको 2024 में इसी ताबूत में दफना देगी और आपको लोकतंत्र के नए मंदिर में प्रवेश करने का मौका नहीं देगी। ये तय है कि संसद भवन देश का है और ताबूत आपका।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें