वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDA 3.O के 100 दिन पूरे होने के मौके पर कहा कि देश में सुधार लगातार जारी रहेंगे और मोदी सरकार बोल्ड रिफॉर्म करेगी। News18 के चौपाल कार्यक्रम में Network18 के चीफ एडिटर राहुल जोशी से खास बातचीत में कहा कि सरकार यू टर्न नहीं लेती, बल्कि सुझावों पर अमल करती है।