Get App

नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस कर रही है मामले की जांच

नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके दफ्तर की तरफ से इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। दिल्ली पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी नितिन गडकरी को उनके नागपुर में स्थित कार्यालय में फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई थी। नितिन गडकरी को उनके नागपुर कार्यालय में फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला कर्नाटक के बेलगावी शहर की जेल में बंद एक कैदी था, जिसे हत्या के एक मामले में अदालत की तरफ से मौत की सजा सुनाई गई है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 16, 2023 पर 6:21 PM
नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस कर रही है मामले की जांच
केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है

केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी कई बार नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक नितिन गकरी को जान से मारने की यह धमकी उनके दिल्ली स्थित आवास पर फोन के जरिए दी गई है।

पुलिस कर रही है जांच

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके दफ्तर की तरफ से इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। दिल्ली पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी नितिन गडकरी को उनके नागपुर में स्थित कार्यालय में फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई थी।

जेल का कैदी था धमकी देने वाला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें