Get App

Nitish Kumar ने इन 5 वजहों से तोड़ा BJP से गठबंधन, कैबिनेट में जगह से केंद्र की नीतियां तक शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार भाजपा की अगुआई वाले एनडीए से अपना नाता तोड़ लिया और आरजेडी और उसके सहयोगियों के साथ अपना नया गठबंधन बनाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 4:55 PM
Nitish Kumar ने इन 5 वजहों से तोड़ा BJP से गठबंधन, कैबिनेट में जगह से केंद्र की नीतियां तक शामिल
मंगलवार को शाम लगभग 4 बजे नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंप दिया और साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया

Bihar Chief Minister Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार एनडीए से अपना नाता तोड़ लिया और आरजेडी और उसके सहयोगियों के साथ अपना नया गठबंधन बना लिया है।

शाम लगभग 4 बजे नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंप दिया और साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया।

एनडीए गठबंधन के साथ उनकी अनबन के संकेत उसी समय मिल गए थे, जब वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। यह जुलाई से अब तक केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई चौथी बैठक थी, जिससे नीतीश ने दूरी बनाई थी।

हाल में नीतीश कुमार की जद यू और भाजपा कई मुद्दों को लेकर एक दूसरे खिलाफ मुखर हो गई थीं। हम यहां ऐसे कुछ मामलों का उल्लेख कर रहे हैं, जब गठबंधन के दोनों भागीदारों ने एक दूसरे का विरोध किया था :

सब समाचार

+ और भी पढ़ें