Get App

परिजनों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन जारी, कहा- 'हमें शिक्षकों का सस्पेंशन नहीं गिरफ्तारी चाहिए'

New Delhi: सेंट कोलंबा स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल की आत्महत्या के मामले में चार शिक्षकों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद, शुक्रवार को गोल मार्केट इंस्टीट्यूट के बाहर प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि चारों शिक्षकों को छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाए।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 7:47 AM
परिजनों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन जारी, कहा- 'हमें शिक्षकों का सस्पेंशन नहीं गिरफ्तारी चाहिए'
परिजनों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन जारी, कहा- 'हमें शिक्षकों का सस्पेंशन नहीं गिरफ्तारी चाहिए'

New Delhi: सेंट कोलंबा स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल की आत्महत्या के मामले में चार शिक्षकों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद, शुक्रवार को गोल मार्केट इंस्टीट्यूट के बाहर प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि चारों शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया जाए और कथित तौर पर छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाए।

शौर्य के चाचा, करोल बाग निवासी पुनीत भोला ने कहा, "हम दोषियों को गिरफ्तार करवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन स्कूल हमारा साथ नहीं दे रहा है। मुझे लगता है कि वे इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे शौर्य के लिए न्याय चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "कल भी हम दो घंटे यहां खड़े रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब हमें जरूरत है तो अधिकारी और मुख्यमंत्री कहां हैं? फिर भी, हम विरोध प्रदर्शन को कम नहीं होने देंगे।"

शौर्य के दोस्तों, क्लासमेट्स और स्कूल के बाहर मौजूद सभी नागरिकों ने भी कहा कि विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, अगले दिन इंडिया गेट पर मोमबत्ती जुलूस निकाला जाएगा और उसके बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

विरोध स्थल पर, शौर्य के पोस्टर के नीचे मोमबत्तियां और फूल धीरे-धीरे रखे गए। जहां एक ओर भीड़ शोक मना रही थी, जवाबदेही की मांग करते हुए दुःख के सामूहिक बोझ को दिखा रही थी, वहीं 18 नवंबर को, जो शौर्य के जीवन का आखिरी दिन था, कथित तौर पर उनसे हुई एक मुलाकात ने उनकी निराशा की गहराई को उजागर कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें