Get App

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, हरियाणा के नतीजों पर अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया 'ओवर कॉन्फिडेंट'

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हरियाणा में गठबंधन हो जाता तो नतीजे कुछ और ही होते और मुझे लगता है कि गठबंधन का सबसे ज्यादा कांग्रेस को ही होता। हमने भरपूर कोशिश की थी कि हरियाणा में गठबंधन हो जाए, लेकिन अति आत्मविश्वास से भरी कांग्रेस को ये ठीक नहीं लगा

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 2:38 PM
दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, हरियाणा के नतीजों पर अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया 'ओवर कॉन्फिडेंट'
हरियाणा के नतीजों पर अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया 'ओवर कॉन्फिडेंट'

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस के लिए आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। विपक्ष के INDIA गुट की दूसरी पार्टियां अब कांग्रेस को अपनी रणनीति पर विचार करने के लिए कह रही हैं। जाहिर है इसका सीधा असर आने वाले चुनावों में सीट बंटवारे पर जरूर पड़ेगा। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को साफ कर दिया कि वो दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी। इतना ही नहीं AAP ने कांग्रेस को 'ओवरकॉन्फिडेंट' तक बता डाला।

AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "हम दिल्ली (विधानसभा) चुनाव अकेले लड़ेंगे। एक तरफ अति आत्मविश्वास वाली कांग्रेस है और दूसरी तरफ अहंकारी बीजेपी है। हमने दिल्ली में पिछले 10 साल में जो किया है, उसके आधार पर चुनाव लड़ेंगे।"

हरियाणा गठबंधन का फायद कांग्रेस को ही होता: AAP

प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हरियाणा में गठबंधन हो जाता तो नतीजे कुछ और ही होते और मुझे लगता है कि गठबंधन का सबसे ज्यादा कांग्रेस को ही होता। हमने भरपूर कोशिश की थी कि हरियाणा में गठबंधन हो जाए, लेकिन अति आत्मविश्वास से भरी कांग्रेस को ये ठीक नहीं लगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें