हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस के लिए आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। विपक्ष के INDIA गुट की दूसरी पार्टियां अब कांग्रेस को अपनी रणनीति पर विचार करने के लिए कह रही हैं। जाहिर है इसका सीधा असर आने वाले चुनावों में सीट बंटवारे पर जरूर पड़ेगा। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को साफ कर दिया कि वो दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी। इतना ही नहीं AAP ने कांग्रेस को 'ओवरकॉन्फिडेंट' तक बता डाला।