Get App

'मेरा नियंत्रण नहीं होता...': राहुल गांधी का 'माइक बंद' करने के कांग्रेस के आरोपों पर स्पीकर ओम बिरला का पलटवार

Parliament Session: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इक्न्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के घटक दलों के सांसदों ने केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने के विरोध में सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के 'मकर द्वार' के सामने प्रदर्शन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2024 पर 12:17 PM
'मेरा नियंत्रण नहीं होता...': राहुल गांधी का 'माइक बंद' करने के कांग्रेस के आरोपों पर स्पीकर ओम बिरला का पलटवार
Parliament Session: विपक्षी सांसदों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

Parliament Session 2024: विपक्ष द्वारा कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी का माइक बंद करने का आरोप लगाए जाने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि स्पीकर का दोनों सदनों में सांसदों के माइक पर कोई नियंत्रण नहीं है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के विरोध के बीच स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "सदन के बाहर कुछ सांसदों ने आरोप लगाया कि स्पीकर माइक बंद कर देते हैं। माइक का नियंत्रण चेयर पर बैठने वाले के हाथ में नहीं होता।"

इससे पहले विपक्षी दलों के सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सहित केंद्रीय एजेंसियों के "दुरुपयोग" के खिलाफ सोमवार (1 जुलाई) को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में NEET परीक्षा में कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से NEET के मुद्दे पर पर चर्चा की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा कि संसद से देश को एक संदेश दिया जाता है। हम छात्रों को यह संदेश देना चाहते हैं कि NEET का मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें