Get App

लोकसभा की कार्यवाही से राहुल गांधी के भाषण के विवादास्पद अंश हटाए गए, BJP ने लगाया हिंदुओं का अपमान करने का आरोप

Parliament Session: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है

Akhileshअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 10:27 AM
लोकसभा की कार्यवाही से राहुल गांधी के भाषण के विवादास्पद अंश हटाए गए, BJP ने लगाया हिंदुओं का अपमान करने का आरोप
Parliament Session: नेता प्रतिपक्ष के रूप में किसी प्रस्ताव पर राहुल गांधी का सदन में यह पहला भाषण था

Parliament Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान 1 जुलाई को लोकसभा में दिए गए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण के कुछ विवादास्पद अंश हटा दिए गए हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में जोरदार भाषण दिया था। हटाए गए अंश में हिंदुओं और कुछ दूसरे धर्मों पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता (LOP) के रूप में राहुल गांधी का सोमवार को पहला भाषण था। इस दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में सोमवार दोपहर को दिए गए राहुल गांधी के भाषण पर जोरदार पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद पर सभी हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया।

अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद ने संविधान की एक कॉपी और भगवान शिव की तस्वीर लहराई। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा।

राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं का उल्लेख करने पर BJP सांसदों ने कड़ा विरोध किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दौरान हस्तक्षेप किया। कांग्रेस सांसद को टोकते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है।"

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद से BJP को हिंसा से जोड़ने के लिए माफी मांगने की मांग की। गृह मंत्री ने राहुल गांधी द्वारा भारतीय जनता पार्टी को 'हिंसक हिंदुओं' की उपमा दिए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई और कांग्रेस नेता से माफी मांगने को कहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें