Get App

VIDEO: संसद में राहुल गांधी का अनोखा प्रदर्शन, राजनाथ सिंह समेत NDA सांसदों को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा

Parliament Winter Session: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब और तिरंगा देते हुए देखा गया। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के कई घटक दलों के सांसदों ने अदाणी ग्रुप से जुड़े मुद्दे पर बुधवार (11 दिसंबर) को संसद परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया

Akhileshअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 12:48 PM
VIDEO: संसद में राहुल गांधी का अनोखा प्रदर्शन, राजनाथ सिंह समेत NDA सांसदों को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
Parliament Winter Session: कांग्रेस सांसदों ने NDA सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा दिया

Parliament Winter Session: कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के कई घटक दलों के सांसदों ने अदाणी ग्रुप से जुड़े मुद्दे पर बुधवार (11 दिसंबर) को संसद परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के 'मकर द्वार' के पास एकत्र हुए थे। इस दौरान उनके हाथ में तिरंगा और गुलाब का फूल था।

उन्होंने मकर द्वार से संसद भवन में प्रवेश करने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सहयोगी दलों के सांसदों को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया तथा कहा कि 'देश मत बिकने दें।' लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को नीले रंग के झोले के साथ विरोध प्रदर्शन किया था।

रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अदाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। अदाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है। जैकेट, मास्क और बैग के बाद बुधवार (11 दिसंबर) को कांग्रेस के नेता बीजेपी सांसदों को गुलाब और तिरंगा देते नजर आए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें