Parliament Winter Session: कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के कई घटक दलों के सांसदों ने अदाणी ग्रुप से जुड़े मुद्दे पर बुधवार (11 दिसंबर) को संसद परिसर में अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा एवं गुलाब का फूल भेंट किया। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के 'मकर द्वार' के पास एकत्र हुए थे। इस दौरान उनके हाथ में तिरंगा और गुलाब का फूल था।
