Get App

मानहानि केस में केजरीवाल और संजय सिंह को बड़ा झटका, गुजरात HC ने कार्यवाही पर रोक लगाने से किया इनकार

PM Modi Degree Row: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मानहानि केस में गुजरात हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को गुजरात विश्वविद्यालय के खिलाफ अपमानजनक बयानों के लिए सीएम केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ शुरू की गई आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया

Akhileshअपडेटेड Aug 11, 2023 पर 3:05 PM
मानहानि केस में केजरीवाल और संजय सिंह को बड़ा झटका, गुजरात HC ने कार्यवाही पर रोक लगाने से किया इनकार
PM Modi Degree Row: हाई कोर्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया

PM Modi Degree Row: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को मानहानि केस में गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने दोनों नेताओं को आपराधिक मानहानि की कार्यवाही मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University) के खिलाफ अपमानजनक बयानों के लिए सीएम केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ शुरू की गई मानहानि की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया। मामले में विश्वविद्यालय द्वारा दायर आपराधिक मानहानि शिकायत की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की गई थी।

बार एंड बेंच के मुताबिक, जज समीर दवे की पीठ केजरीवाल और सिंह द्वारा एक पुनरीक्षण आवेदन पर सुनवाई कर रही थी जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री के लिए गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा अपमानजनक बयानो के लिए उनके खिलाफ शुरू की गई मानहानि की कार्यवाही पर अंतरिम रोक की मांग की गई थी।

अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने सत्र अदालत में पुनरीक्षण याचिका के निपटारे तक उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए 9 अगस्त को गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इससे पहले, 5 अगस्त को सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट अहमदाबाद ने उनकी पुनरीक्षण याचिका का निपटारा होने तक मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इस आदेश को चुनौती देते हुए दोनों नेताओं ने गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें