PM Modi in Pune Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर के दौरे पर हैं, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उन्हें पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की मौजूदगी में पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान NCP में फूट के बाद शरद पवार पहली बार अपने भतीजे अजित पवार, पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मंच पर नजर आए।