Get App

PM Modi in Pune: पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से किया गया सम्मानित, NCP में दरार के बाद पहली बार एक साथ नजर आए शरद और अजित पवार

PM Modi in Pune: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे शहर के दौरे पर हैं, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उन्हें पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुणे पहुंचने के बाद पीएम ने सबसे पहले दगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की

Akhileshअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 12:50 PM
PM Modi in Pune: पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से किया गया सम्मानित, NCP में दरार के बाद पहली बार एक साथ नजर आए शरद और अजित पवार
PM Modi in Pune: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार को समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है

PM Modi in Pune Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर के दौरे पर हैं, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उन्हें पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की मौजूदगी में पुणे के एसपी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान NCP में फूट के बाद शरद पवार पहली बार अपने भतीजे अजित पवार, पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मंच पर नजर आए।

पुणे पहुंचने के बाद पीएम ने सबसे पहले दगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने इस पुरस्कार की शुरुआत की थी। यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है और जिनके योगदान को उल्लेखनीय एवं असाधारण कार्य के तौर पर देखा जा सकता है। यह पुरस्कार हर साल 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है।

ये नेता हो चुके हैं सम्मानित

पीएम मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 41वें व्यक्ति हैं। इससे पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपतियों डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह, मशहूर व्यवसायी एन आर नारायणमूर्ति तथा मेट्रो मैन ई श्रीधरन को दिया जा चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें