भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने अमेरिका के दौरे को खत्म करके अब मिस्र के दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी शनिवार को ही अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हुए थे। वहीं शनिवार की शाम पीएम मोदी मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी रिट्ज कार्लटन हॉटल पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र में राजकीय यात्रा के लिए काहिरा पहुंचे हैं। अपनी काहिरा यात्रा के दौरान पीएम मोदी मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे।
