Get App

विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश को PM मोदी की बड़ी सौगात, IIIT कैंपस से लेकर LPG प्लांट जैसे प्रोजेक्ट की करेंगे शुरुआत

राजस्थान में पीएम ने करीब 7,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। वह मध्य प्रदेश में करीब 19,260 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने चित्तौड़गढ़ में 'मोदी-मोदी' के नारों के बीच एक मेगा रोड शो भी किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2023 पर 1:08 PM
विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश को PM मोदी की बड़ी सौगात, IIIT कैंपस से लेकर LPG प्लांट जैसे प्रोजेक्ट की करेंगे शुरुआत
विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश को PM मोदी की बड़ी सौगात

इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी मुहिम तेज कर दी। प्रधानमंत्री ने राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ का दौरा किया, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। वह चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के ग्वालियर का भी दौरा करेंगे।

राजस्थान में पीएम ने करीब 7,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। वह मध्य प्रदेश में करीब 19,260 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने चित्तौड़गढ़ में 'मोदी-मोदी' के नारों के बीच एक मेगा रोड शो भी किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी का राजस्थान दौरा

प्रधानमंत्री अपने आधिकारिक दौरे पर चित्तौड़गढ़ पहुंचे हैं। जिले में रहते हुए, पीएम मोदी ने गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उठाते हुए 4,500 करोड़ रुपए की लागत से बनी मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें