PM Modi on Mahakumbh Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का विरोध करने वालों की रविवार (23 फरवरी) को तीखी आलोचना की। पीएम मोदी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ को 'एकता का महाकुंभ' करार दिया। पीएम मोदी ने महाकुंभ के आलोचकों पर निशाना साधते हुए उन्हें "देश को कमजोर करने वाली विदेशी ताकतों" के समान बताया। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक समूह है जो धर्म का मजाक उड़ाता है। उसका उपहास करता है। लोगों को बांटने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं।