Get App

पीएम मोदी आज कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरी डिटेल

पीएम मोदी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे और IIT मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2021 पर 9:17 AM
पीएम मोदी आज कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरी डिटेल
पीएम मोदी का आज कानपुर दौरा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Kanpur Metro Rail Project) के पूरे हो चुके खंड का उद्घाटन करेंगे। यह खंड IIT कानपुर से मोतीझील तक 9 किमी लंबा है।

पीएम मोदी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे और IIT मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट (Bina-Panki Multiproduct Pipeline Project) का भी मंगलवार को उद्घाटन करेंगे। 356 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट की क्षमता करीब 34.5 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैले इस प्रोजक्ट को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगा।

दिल्ली: NEET-PG काउंसलिंग में देरी को लेकर सड़कों पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टर, सफदरजंग-RML अस्पताल में सेवाएं प्रभावित

पीएम मोदी दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें