Get App

PM Modi in Rajya Sabha: "जनता ने दुष्प्रचार और भ्रम को हराया", कांग्रेस और TMC पर बरसे पीएम मोदी, विपक्ष ने किया वॉकआउट

Parliament Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने विपक्षी दलों के दुष्प्रचार और भ्रम की राजनीति को ठुकरा दिया और प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) को प्राथमिकता देते हुए भरोसे की राजनीति पर मुहर लगाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2024 पर 2:08 PM
PM Modi in Rajya Sabha: "जनता ने दुष्प्रचार और भ्रम को हराया", कांग्रेस और TMC पर बरसे पीएम मोदी, विपक्ष ने किया वॉकआउट
Parliament Session 2024: पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव 10 वर्ष की सिद्धियों पर तो मुहर लगाता ही है, भविष्य के संकल्पों के लिए भी देश की जनता ने हमें चुना है

Parliament Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (3 जुलाई) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को जनादेश समझ नहीं आया और जिनको समझ आया उन्होंने हो-हल्ला कर देश की जनता के इस महत्वपूर्ण निर्णय पर छाया करने की कोशिश की। लेकिन मैं पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि आखिर पराजय भी स्वीकार हो रही है और दबे मन से विजय भी स्वीकार हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने विपक्षी दलों के दुष्प्रचार और भ्रम की राजनीति को ठुकरा दिया। पीएम ने कहा कि जनता ने परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हुए भरोसे की राजनीति पर मुहर लगाई। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी किसी एक सरकार की लगातार फिर से वापसी एक असामान्य घटना है।

'लोकतंत्र में 6 दशक बाद हुई ये घटना...'

पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल के बाद किसी एक सरकार की लगातार फिर से वापसी हुई है और मैं जानता हूं कि भारत के लोकतंत्र में 6 दशक बाद हुई, ये घटना असामान्य घटना है। यह चुनाव 10 वर्ष की सिद्धियों पर तो मुहर लगाता ही है, भविष्य के संकल्पों के लिए भी देश की जनता ने हमें चुना है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नतीजे आए तब से हमारे एक साथी की ओर से (हालांकि उनकी पार्टी उनका समर्थन नहीं कर रही थी) बार-बार ढोल पीटा गया था कि एक तिहाई सरकार..इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं। एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई और बाकी है और इसलिए उनकी इस भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी शक्कर....।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें