Punjab Elections 2022: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए की स्थिति मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बुधवार को (16 फरवरी) को पठानकोट में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने पंजाब में तेजी से उभर रही आम आदमी पार्टी (AAP) और सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे होने के बावजूद अब ये दोनों पार्टियां मिलकर नूरा-कुश्ती कर रहे हैं।