Rahul Gandhi in US: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार (11 सितंबर) को प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और लोकसभा में उसके नेता राहुल गांधी पर देश विरोधी बातें करने तथा देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि उन्होंने देश की सुरक्षा को हमेशा खतरे में डाला है। केंद्र की 10 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता शाह ने आरक्षण संबंधी टिप्पणी के लिए भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी पार्टी है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।
