Get App

'देशविरोधी बातें करना राहुल गांधी की आदत': कांग्रेस नेता पर बरसे अमित शाह और राजनाथ सिंह

Rahul Gandhi in US: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) है तब तक कोई न तो आरक्षण खत्म कर सकता है और न ही कोई राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर सकता है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 2:27 PM
'देशविरोधी बातें करना राहुल गांधी की आदत': कांग्रेस नेता पर बरसे अमित शाह और राजनाथ सिंह
Rahul Gandhi in US: अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने लाए हैं

Rahul Gandhi in US: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार (11 सितंबर) को प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और लोकसभा में उसके नेता राहुल गांधी पर देश विरोधी बातें करने तथा देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि उन्होंने देश की सुरक्षा को हमेशा खतरे में डाला है। केंद्र की 10 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता शाह ने आरक्षण संबंधी टिप्पणी के लिए भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी पार्टी है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।

बता दें कि राहुल गांधी इस समय अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी और वर्जीनिया के उपनगर हर्नडॉन सहित कई अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत में लोकतंत्र, आरक्षण और चुनाव सहित कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। बीजेपी के नेता उनकी टिप्पणियों को भारत विरोधी बता रहे हैं और उन पर पिछले कुछ दिनों से हमले कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने मंगलवार को वाशिंगटन में 'नेशनल प्रेस क्लब' में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में लोकतंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया है। लेकिन अब लोकतंत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है। शाह ने X पर एक पोस्ट में कहा, "देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है।"

उन्होंने कहा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की 'विभाजनकारी' सोच को दर्शाता है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने आरक्षण को समाप्त करने की बात कहकर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें