अपनी लद्दाख यात्रा पर लेह पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार 20 अगस्त को पैंगोंग झील के किनारे अपने पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि पैंगोंग झील के किनारे रविवार को दिन में एक प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पिता की जयंती मनाने के लिए शनिवार यानी 19 अगस्त को ही लेह से पैंगोंग त्सो तक बाइक से गए थे।
