Rahul Gandhi Sikh Remark Row: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार (12 सितंबर) को कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का राष्ट्र के दुश्मनों में शामिल हो जाने से अधिक निंदनीय और असहनीय कुछ नहीं है। उन्होंने यही भी कहा कि हर विदेश यात्रा का यही तात्पर्य हो जाता है कि किस तरीके से भारत को बदनाम किया जाए और भारत की छवि को धूमिल किया जाए। उपराष्ट्रपति धनखड़ की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिख समुदाय पर दिए गए बयान के बाद आई है, जिससे भारत में राजनीतिक घमासान छिड़ गया है।
