प्रवर्तन निदेशालय (ED) ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज सोमवार को चौथे दिन पूछताछ करेगी। कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी से पहले तीन दिन पूछताछ की जा चुकी है। इसे “बदले की राजनीति” करार देते हुए कांग्रेस ने देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता अग्निपथ योजना का भी विरोध करेंगे। कांग्रेस आज इस संबंध में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेगी।