Get App

नेशनल हेराल्ड केस में चौथे दिन पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

ED ने राहुल गांधी से 13 से 15 जून तक 3 पूछताछ की थी। 15 जून को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद एजेंसी अब तक राहुल गांधी से कई सत्रों में करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 11:14 AM
नेशनल हेराल्ड केस में चौथे दिन पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
इसे “बदले की राजनीति” करार देते हुए कांग्रेस ने देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज सोमवार को चौथे दिन पूछताछ करेगी। कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी से पहले तीन दिन पूछताछ की जा चुकी है। इसे “बदले की राजनीति” करार देते हुए कांग्रेस ने देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता अग्निपथ योजना का भी विरोध करेंगे। कांग्रेस आज इस संबंध में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेगी।

ED ने राहुल गांधी से 13 से 15 जून तक तीन पूछताछ की थी। 15 जून को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद एजेंसी अब तक राहुल गांधी से करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। कांग्रेस नेता को 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन राहुल ने अपनी मां और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी थी। इसके बाद ED अधिकारियों ने राहुल को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया था।

कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस ने कहा है कि 'युवा विरोधी' अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सोमवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें