Get App

Rajasthan Election 2023: रमेश बिधूड़ी को चुनाव ड्यूटी दिए जाने से विपक्ष नाराज, कहा- राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है BJP

Rajasthan Election 2023: टोंक जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर आबादी के बसे होने के कारण बीजेपी मानती है कि बिधूड़ी गुर्जर वोट उसके पक्ष में ला सकते हैं, क्योंकि वह भी गुर्जर समुदाय से आते हैं। इस जिले में विधानसभा की चार सीट हैं, जिनमें से एक से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट विधायक हैं। पायलट भी गुर्जर समुदाय से हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बिधूड़ी की जिम्मेदारी जिले में पार्टी के चुनाव प्रभारी के रूप में होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 2:53 PM
Rajasthan Election 2023: रमेश बिधूड़ी को चुनाव ड्यूटी दिए जाने से विपक्ष नाराज, कहा- राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है BJP
जयपुर में टोंक जिले के लिए हुई समन्वय समिति की बैठक में भी रमेश बिधूड़ी शामिल हुए। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी भी उस बैठक में शामिल हुए थे

Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विवादों में घिरे लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को राजस्थान के टोंक (Tonk) जिले में चुनाव से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी देने का ऐलान किया। बिधूड़ी की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली (Danish Ali) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से आलोचना हो रही है। अब विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इसे लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि बीजेपी ने संसद में दानिश अली के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने के लिए बिधूड़ी को इनाम दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी नफरत को पुरस्कृत करती है। संसद के विशेष सत्र में दानिश अली (BSP) के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने के लिए बिधूड़ी को इनाम दिया गया है। BJP ने बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले का प्रभारी बनाया है।"

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, "टोंक में मुस्लिम आबादी 29.25 प्रतिशत है। यह राजनीतिक लाभ के लिए ‘नफरत’ का प्रतीक है।"

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीती रात X पर पोस्ट किया, "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास- ये सब है इनका बकवास।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें