Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विवादों में घिरे लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को राजस्थान के टोंक (Tonk) जिले में चुनाव से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी देने का ऐलान किया। बिधूड़ी की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली (Danish Ali) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से आलोचना हो रही है। अब विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इसे लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि बीजेपी ने संसद में दानिश अली के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने के लिए बिधूड़ी को इनाम दिया है।