Get App

Rajasthan Election 2023: 'अब सिर्फ राष्ट्रपति का दौरा बाकी है' अशोक गहलोत की BJP से मांग, उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ को राज्य में न भेंजे

Rajasthan Election 2023: कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी नेता राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं। बाद में उन्होंने नीमराणा में मीडिया से कहा, "अब केवल राष्ट्रपति का ही यहां आना बाकी है।" उन्होंने ये भी कहा कि BJP नेता आक्रामक तरीके से राजस्थान का दौरा कर रहे हैं, क्योंकि वे कांग्रेस सरकार को नहीं गिरा सकते

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 9:47 PM
Rajasthan Election 2023: 'अब सिर्फ राष्ट्रपति का दौरा बाकी है' अशोक गहलोत की BJP से मांग, उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ को राज्य में न भेंजे
Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत की BJP से मांग, उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ को राज्य में न भेंजे

Rajasthan Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को चुनावी राज्य में BJP नेताओं के लगातार दौरों पर कटाक्ष किया। उन्होंने केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से कहा कि वो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को 'न भेजें', क्योंकि वह एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी नेता राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं।

बाद में उन्होंने नीमराणा में मीडिया से कहा, "अब केवल राष्ट्रपति का ही यहां आना बाकी है।" उन्होंने ये भी कहा कि BJP नेता आक्रामक तरीके से राजस्थान का दौरा कर रहे हैं, क्योंकि वे कांग्रेस सरकार को नहीं गिरा सकते।

गहलोत ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले के काठूवास गांव में सभा को बताया, "कल उपराष्ट्रपति आए और पांच जिलों का दौरा किया। क्या तर्क है? जल्द ही चुनाव होने हैं...अगर आप इस दौरान आते हैं, तो इसके अलग-अलग मतलब और संदेश होंगे, जो लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं होगी।"

राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री ने BJP नेताओं पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के जरिए देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने का भी आरोप लगाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें