Rajasthan Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को चुनावी राज्य में BJP नेताओं के लगातार दौरों पर कटाक्ष किया। उन्होंने केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से कहा कि वो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को 'न भेजें', क्योंकि वह एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी नेता राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं।