विदेश मंत्री एस जयशंकर (J Shankar) ने बुधवार को कहा, "मोदी की गारंटी विदेश में उतनी ही काम करती है, जितनी देश में काम करती है।" उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की। जयशंकर ने BJP सरकार की स्वनिधि (पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना), जल जीवन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत जैसी प्रमुख योजनाओं पर रोशनी डाली और कहा कि लोगों ने महसूस किया है कि इन प्रोग्राम ने करोड़ों भारतीयों की मदद की है।