Get App

SP प्रवक्ता राजीव राय का दावा, बोले- 15 घंटे की पूछताछ और छापेमारी में आयकर विभाग को महज 17,500 रुपये मिले

15 घंटे तक चली इस छापेमारी में आईटी विभाग ने कॉल डिटेल, ईमेल, हार्ड डिस्क और कंप्यूटर भी जब्त किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2021 पर 6:07 PM
SP प्रवक्ता राजीव राय का दावा, बोले- 15 घंटे की पूछताछ और छापेमारी में आयकर विभाग को महज 17,500 रुपये मिले
मऊ के सहदतपुरा स्थित राजीव राय के आवास समेत उनके 4 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय (Rajeev Rai) के परिसरों पर 15 घंटे तक हुई छापेमारी में 17,500 रुपये की नकदी बरामद की।

राजीव राय के मऊ स्थित आवास पर शनिवार (18 दिसंबर) सुबह से ही आयकर विभाग की टीम की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की गई। सपा नेता ने दावा किया कि लगभग 15 घंटे से ज्यादा तक चली इस कार्रवाई में आयकर टीम को महज साढ़े 17 हजार रुपये ही मिले।

Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन से भी जुड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर के तार 

15 घंटे तक चली इस छापेमारी में आईटी विभाग ने कॉल डिटेल, ईमेल, हार्ड डिस्क और कंप्यूटर भी जब्त किए हैं। मऊ के सहदतपुरा स्थित राजीव राय के आवास समेत उनके चार ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। राय ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर मेरे परिवार को बंधक बनाकर आयकर विभाग ने छापेमारी की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें