मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में राष्ट्रीय राजधानी के तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की अचानक तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद सोमवार को उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में पिछले हफ्ते कहा था कि जेल में AAP नेता का वजन 35 किलो कम हो गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया। उन्होंने बताया कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मई में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। लगातार कई महीनों तक जेल में रहने के चलते सत्येंद्र जैन को पहचानना भी मुश्किल हो गया है।