Get App

Sharad Pawar: शरद पवार के हाथों में ही रहेगी NCP की पावर, इस्तीफा लिया वापिस

अपने संबोधन में शरद पवार (Sharad Pawar) कहा, मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। आपके प्यार की वजह से मुझसे इस्तीफा वापस लेने की मांग और NCP के वरिष्ठ नेताओं के पारित प्रस्ताव का मैं सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने निर्णय को वापस लेता हूं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2023 पर 6:21 PM
Sharad Pawar: शरद पवार के हाथों में ही रहेगी NCP की पावर, इस्तीफा लिया वापिस
शरद पवार के हाथों में ही रहेगी NCP की पावर

शरद पवार (Sharad Pawar) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापिस ले लिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। पवार ने अपने संबोधन में "मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं।" इससे पहले NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा था कि शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए और समय मांगा है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। आपके प्यार की वजह से मुझसे इस्तीफा वापस लेने की मांग और NCP के वरिष्ठ नेताओं के पारित प्रस्ताव का मैं सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने निर्णय को वापस लेता हूं।"

NCP प्रमुख शरद पवार से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत पवार की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, बाकी नेता यहीं हैं। कमेटी ने ये फैसला लिया और उनके फैसले के बाद मैंने अपना फैसला वापस ले लिया। सभी एकजुट हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं। समिति में वरिष्ठ नेता हैं।

पवार ने आगे कहा, "एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर कोई मौजूद नहीं हो सकता। कुछ लोग यहां हैं और कुछ नहीं हैं। लेकिन आज सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और मुझे इससे अवगत कराया। उस फैसले के जरिए सभी ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। इसलिए, ये सवाल उठाना कि यहां कौन मौजूद है और कौन नहीं है या इसका मतलब तलाशना सही नहीं है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें