Get App

'मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं': पीएम मोदी की तारीफ कर घिरे कांग्रेस सांसद शशि थरूर, अब आलोचनाओं का दिया जवाब

Shashi Tharoor News: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा की तारीफ को लेकर हो रही आलोचनाओं का शनिवार (15 फरवरी) को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब सरकार में कोई व्यक्ति, चाहे वह हमारी सरकार हो या किसी अन्य पार्टी की सरकार, सही काम करता है तो उसकी सराहना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं

Akhileshअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 11:06 PM
'मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं': पीएम मोदी की तारीफ कर घिरे कांग्रेस सांसद शशि थरूर, अब आलोचनाओं का दिया जवाब
Shashi Tharoor News: पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके शशि थरूर ने कहा कि इस विशेष मामले में मैं केवल राष्ट्रीय हित में बोल रहा हूं

Shashi Tharoor News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर हो रही आलोचनाओं पर जवाब दिया है। थरूर ने शनिवार (15 फरवरी) को अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए बात की। उन्होंने कहा कि हम हमेशा केवल पार्टी हित के संदर्भ में बात नहीं कर सकते। मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं।

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से भारतीय लोगों के लिए कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि इस यात्रा में कुछ सवाल अभी भी रह गए हैं। जैसे कि अवैध अप्रवासियों को भारत वापस कैसे लाया गया, इस मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।

थरूर ने कहा, "क्या प्रधानमंत्री मोदी ने बंद दरवाजों के पीछे इस मुद्दे को उठाया? कूटनीति में, सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं रखा जाता।" अगले 9 महीनों में व्यापार और शुल्क पर वार्ता आयोजित करने के समझौते का स्वागत करते हुए थरूर ने कहा, "यह वाशिंगटन द्वारा जल्दबाजी में और एकतरफा तरीके से हम पर शुल्क लगाने से कहीं बेहतर है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान हो सकता था।"

'हम केवल पार्टी के हितों के संदर्भ में बात नहीं कर सकते'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें