Shashi Tharoor News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर हो रही आलोचनाओं पर जवाब दिया है। थरूर ने शनिवार (15 फरवरी) को अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए बात की। उन्होंने कहा कि हम हमेशा केवल पार्टी हित के संदर्भ में बात नहीं कर सकते। मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं।