Get App

सुनीता केजरीवाल होंगी दिल्ली की नई CM? BJP ने भी किया यही दावा- केजरीवाल पत्नी को देना चाहते हैं पद

अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब उनका पद कौन संभालेगा? इस लिस्ट में कई नाम हैं, लेकिन सबसे ऊपर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल हैं, जो AAP प्रमुख के जेल जाने के बाद से ही सक्रिय राजनीति में आई हैं। सुनीता केजरीवाल के नाम की चर्चा इसलिए भी तेजी है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद सुनीता राजनीति में खूब एक्टिव हो गई थीं

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 4:05 PM
सुनीता केजरीवाल होंगी दिल्ली की नई CM? BJP ने भी किया यही दावा- केजरीवाल पत्नी को देना चाहते हैं पद
सुनीता केजरीवाल होंगी दिल्ली की नई CM? BJP ने भी किया यही दावा- केजरीवाल ने पत्नी को देना चाहते हैं पद

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल रविवार को सभी को चौंकाते हुए ऐलान कर दिया कि वे अगले दो दिनों में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वह दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक लोग उन्हें ‘ईमानदारी का सर्टिफिकेट’ नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठूंगा, जब लोग मुझे ईमानदारी का प्रमाणपत्र देंगे। जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री और सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।"

केजरीवाल के इस ऐलान के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब उनका पद कौन संभालेगा? इस लिस्ट में कई नाम हैं, लेकिन सबसे ऊपर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल हैं, जो AAP प्रमुख के जेल जाने के बाद से ही सक्रिय राजनीति में आई हैं।

वैसे तो अरविंद केजरीवाल ये साफ कर चुके हैं कि अगले CM का नाम विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ये भी कहा कि अगला मुख्यमंत्री 'आम आदमी पार्टी' से ही होगा।

अब कई राजनीतिक जानकारों का ये मानना है कि केजरीवाल ने ये तो कह दिया कि अलग मुख्यमंत्री AAP से ही होगा, लेकिन उन्होंने न तो ये कहा कि मौजूदा विधायकों से कोई CM होगा और न ही उन्होंने किसी का नाम लिया, तो ऐसे में सुनीता केजरीवाल भी रेस में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें