Rajya Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय राजधानी में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। AAP ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए स्वाति मालीवाल को शुक्रवार को अपना उम्मीदवार नामित किया है। उन्हें सुशील कुमार गुप्ता की जगह राज्यसभा का टिकट दिया गया है। इसके अलावा AAP ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) पर भी भरोसा जताया है। जबकि तीसरे उम्मीदवार एनडी गुप्ता (ND Gupta) हैं, जो ऊपरी सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नॉमिनेशन दाखिल करेंगे।