तेलंगाना में सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन विधायकों को निलंबित कर दिया गया। जिन विधायकों को निलंबित किया गया है उनमें टी राजा सिंह, एम रघुनंदन राव और इटेला राजेंदर शामिल हैं। उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पार्टी के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने पेश किया था। निलंबन के बाद तीनों विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।