Uddhav Thackeray: शिवसेना (UBT) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार (14 अक्टूबर) मुंबई के रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे के हार्ट में समस्या होने के बाद एंजियोप्लास्टी की गई है। पूर्व सीएम ने हार्ट की कोरोनरी धमनियों में ब्लॉकेज का पता लगाने के लिए रिलायंस अस्तपताल में जांच कराई। बताया जा रहा है कि उन्हें सोमवार सुबह 8 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
