केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुनावी राज्य त्रिपुरा (Tripura) में एक रैली को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अगले साल एक जनवरी तक अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) बन कर तैयार हो जाएगा। एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और CPM ने लंबे समय तक राम मंदिर के मुद्दे को अदालत के अधिकार क्षेत्र में रखा था, जबकि मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंदिर का शिलान्यास किया।