Get App

UP By Election 2022: मैनपुरी लोकसभा समेत रामपुर और खतौली का उपचुनाव में भी खत्म, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान

UP By Election 2022 LIVE: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Loksabha By-Election) में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) मैदान में हैं। वहीं, BJP की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 05, 2022 पर 6:26 PM
UP By Election 2022: मैनपुरी लोकसभा समेत रामपुर और खतौली का उपचुनाव में भी खत्म, जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
UP By Election 2022 LIVE: मैनपुरी उपचुनाव में 3 बजे तक 40% से ज्यादा वोटिंग (FILE)

UP By Election 2022 LIVE: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) के साथ ही, उत्तर प्रदेश की मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा और रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट के उपचुनाव (By-Election) भी खत्म हो गए हैं। इन उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला रहा । बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने इन उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।

राज्य निर्वाचन कार्यालय (Election Commission) से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग के मुताबिक, सोमवार शाम 5 बजे तक मैनपुरी में करीब 51.89 प्रतिशत, खतौली में करीब 54.50 और रामपुर में लगभग 31.22 फीसद वोट पड़े। उपचुनाव का मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। उपचुनाव के नतीजों की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी।

UP By Election 2022 LIVE Updates:

- चुनाव आयोग के मुताबिक, सोमवार शाम 5 बजे तक मैनपुरी में करीब 51.89 प्रतिशत, खतौली में करीब 54.50 और रामपुर में लगभग 31.22 फीसद वोट पड़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें