UP By Election 2022 LIVE: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) के साथ ही, उत्तर प्रदेश की मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा और रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट के उपचुनाव (By-Election) भी खत्म हो गए हैं। इन उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला रहा । बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने इन उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।