UP Bypolls 2024: समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए छह सीटों पर बुधवार (9 अक्टूबर) को अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। सपा ने सीसामऊ सीट पर निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है। वहीं, मिल्कीपुर सीट पर फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है।