Get App

UP Bypolls 2024: यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने 6 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, करहल से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव

UP Bypolls 2024: समाजवादी पार्टी (SP) ने बुधवार (9 अक्टूबर) को आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। तेज प्रताप यादव करहल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि नसीम सोलंक को शीशमऊ और अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से मैदान में उतारा गया है। मुस्तफा सिद्दीकी को फूलपुर, शोभावती वर्मा को कटेहरी और डॉ. ज्योति बिंद को मंझवा से मैदान में उतारा गया है।

Akhileshअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 2:04 PM
UP Bypolls 2024: यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने 6 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, करहल से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव
UP Bypolls 2024: मिल्कीपुर सीट पर फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है

UP Bypolls 2024: समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए छह सीटों पर बुधवार (9 अक्टूबर) को अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। सपा ने सीसामऊ सीट पर निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है। वहीं, मिल्कीपुर सीट पर फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है।

सपा द्वारा अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट की गई लिस्ट के मुताबिक, करहल सीट पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। साल 2022 में यह सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जीती थी। लेकिन इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से सांसद चुने जाने के चलते उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। लिहाजा अब इस सीट पर उपचुनाव होगा।

इसके अलावा, सपा ने सीसामऊ सीट पर निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है। एक आपराधिक मामले में सजा सुनाए जाने के कारण इरफान की सदस्यता खत्म किए जाने की वजह से यह सीट खाली हुई है।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर सपा ने फैजाबाद सीट से पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दिए जाने के कारण खाली हुई है। सपा ने इसके अलावा फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवां से डॉक्टर ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें