Get App

'सीट पर ताले लगवा दो...' राज्यसभा में अपनी बेंच से नोटों का बंडल मिलने पर बोले कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी सफाई देते हुए कहा, "मैं इसके बारे में सुनकर भी काफी हैरान हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन दोपहर 1 बजे उठा। 1 से 1:30 बजे तक मैं कैंटीन में अयोध्या प्रसाद के साथ बैठा और दोपहर का भोजन किया। दोपहर 1:30 बजे, मैं संसद से बाहर निकला

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 1:34 PM
'सीट पर ताले लगवा दो...' राज्यसभा में अपनी बेंच से नोटों का बंडल मिलने पर बोले कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी
राज्यसभा में अपनी सीट से नोटों का बंडल मिलने पर बोले कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को अपनी सीट के नीचे नोटो की गड्डी मिलने की घटना पर हैरानी जताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार (5 दिसंबर) को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से चेकिंग के दौरान कैश बरामद किया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को सीट नंबर 222 से नोटों की गड्डी बरामद की।

कांग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी सफाई देते हुए कहा, "मैं इसके बारे में सुनकर भी काफी हैरान हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन दोपहर 1 बजे उठा। 1 से 1:30 बजे तक मैं कैंटीन में अयोध्या प्रसाद के साथ बैठा और दोपहर का भोजन किया। दोपहर 1:30 बजे, मैं संसद से बाहर निकला। कल सदन में मैं केवल 3 मिनट तक रहा और कैंटीन में मैं 30 मिनट रहा। यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। बेशक, इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे आ सकते हैं और किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं।".

एक वीडियो बयान में उन्होंने आगे कहा, "इसका मतलब है कि हममें से हर की ऐसी सीट होनी चाहिए जहां सीट पर ताला लगाया जा सके और चाबी सांसद चाबी अपने घर ले जाए, क्योंकि ऐसे तो कोई भी सीट पर कुछ कर सकता है और ऐसे आरोप लगा सकता है। यह जितना दुखद और गंभीर है, उससे कहीं ज्यादा हास्यास्पद है। मुझे लगता है कि हर किसी को इसकी तह तक जाने में सहयोग करना चाहिए और अगर सुरक्षा एजेंसियों की कोई गलती है, तो उसे भी पूरी तरह उजागर किया जाना चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें