तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (SP) राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस (Congress) से भी बराबर दूरी बनाए रखेंगे। ये जानकारी SP के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने दोनों दलों के प्रमुखों ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद दी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बनर्जी से कोलकाता के कालीघाट में उनके घर जाकर मुलाकात की और नेताओं की बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।
