वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024, जिसे सरकार ने अगस्त की शुरुआत में पेश किया था, उसे लेकर लगातार राजनीति हो रही है। अब सोमवार को AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने फिर से इसे लेकर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि यह समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बिल का मकसद केवल मुसलमानों से वक्फ प्रॉपर्टी को छीनना है। उन्होंने कहा, "ऐसा बिल हिंदू बंदोबस्ती अधिनियम, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति या ईसाइयों के लिए कभी पेश नहीं किया गया था...इस बिल का मकसद भारतीयों के मौलिक अधिकारों को छीनना है।"