समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या जाकर भगवान श्री रामलला के दर्शन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। News18 इंडिया के 'चौपाल' नामक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने सोमवार (16 सितंबर) को कहा कि अपना मंदिर बन जाने के बाद वह अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने जाएंगे। बता दें कि एक तरफ जहां बीजेपी जोर-शोर से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का श्रेय ले रही है। वहीं, यूपी में सपा भी भगवान राम से खुद का जुड़ाव दर्शाने में लगी हुई है। अखिलेश यादव भले ही राम मंदिर से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन अपने गृह जनपद इटावा जिले में केदारेश्वर मंदिर की स्थापना कर रहे हैं।