Get App

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले- पार्टी जहां से कहेगी वहां से लडूंगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहां से उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लडूंगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2022 पर 11:45 AM
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले- पार्टी जहां से कहेगी वहां से लडूंगा
सीएम योगी ने दावा किया है कि बीजेपी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाएगी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि वह किस विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में जोर आजमाएंगे, इस पर फैसला भारतीय जनता पार्टी (BJP) करेगी। सीएम योगी ने दावा किया है कि बीजेपी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहां से यूपी विधानसभा का चुनाव लडूंगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कुछ पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में स्पष्ट किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इस बात का फैसला भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व करेगा। पीटीआई के मुताबिक, सीएम योगी ने पत्रकारों से कहा कि मेरे चुनाव लड़ने पर कोई संशय नहीं है, लेकिन मैं चुनाव कहां से लडूंगा इस बात का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। बता दें कि सीएम योगी इस समय उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य हैं।

अयोध्या, मथुरा या गोरखपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें