Get App

Yogi Cabinet 2.0: तीन महीने तक के लिए बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना, CM योगी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक के अहम फैसला

मार्च 2022 तक के लिए लागू की गई योजना, अब जून तक जारी रहेगी। इसमें 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का प्रावधान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2022 पर 2:21 PM
Yogi Cabinet 2.0: तीन महीने तक के लिए बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना, CM योगी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक के अहम फैसला
CM योगी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक के अहम फैसला

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में Covid-19 महामारी के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को तीन महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

मार्च 2022 तक के लिए लागू की गई योजना, अब जून तक जारी रहेगी। इसमें 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत अगले तीन और माह तक खाद्यान्न योजना के तहत प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को दाल, नमक, चीनी के साथ खाद्यान्न मिलता रहेगा। योजना मार्च 2022 में खत्म हो रही थी।

माना जा रहा है कि इस बार BJP की जीत में मुफ्त राशन की इस योजना का जबरदस्त प्रभाव रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार सुबह यहां लोकभवन में हुई।

मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कोरोनावायरस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के हर नागरिक के लिए ‘प्रधानमंत्री अन्न योजना’ शुरू की थी। इस योजना के अन्तर्गत देश की 80 करोड़ जनता को इसका लाभ मिल रहा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें