भारत में टेस्ला की एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल सरकार एडवांस बैटरी PLI की शर्तें बदलने जा रही है। इस बदलाव के बाद सरकार अगले एक महीनें में स्कीम के अगले चरण का आवेदन मंगा सकती है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानेकारी के मुताबिक सरकार जल्द ही 20 GWh क्षमता के लिए सरकार बोली मंगाएगी। इस बार 1 या 3 GWh प्लांट को भी स्कीम के दायरे में ला सकते हैं। सरकार की इस नई स्क्रीम में पैनासोनिक कंपनी ने भी रुचि दिखाई है। पैनासोनिक कंपनी टेस्ला के बैटरी सप्लायर कंपनी है। जिससे इसे टेस्ला को भारत में लाने की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।