Get App

टेस्ला की भारत में एंट्री की अटकलें तेज, सरकार एडवांस बैटरी PLI की शर्तों में करेगी बदलाव-सूत्र

टेस्ला की भारत में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार एडवांस बैटरी PLI की शर्तों में बदलाव करने जा रही है। सरकार अगले एक महीनें में स्कीम के अगले चरण के लिए आवेदन मंगा सकती है। इस बार 1 या 3 GWh प्लांट को भी स्कीम के दायरे में ला सकते हैं। सरकार की इस नई स्क्रीम में पैनासोनिक ने भी रुचि दिखाई है। पैनासोनिक कंपनी टेस्ला के बैटरी सप्लायर है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 4:02 PM
टेस्ला की भारत में एंट्री की अटकलें तेज, सरकार एडवांस बैटरी PLI की शर्तों में करेगी बदलाव-सूत्र
रिलायंस न्यू एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक और राजेश एक्सपोर्ट ने सरकार की पिछली स्कीम के तहत इसमें बोलियां जीती थी

भारत में टेस्ला की एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल सरकार एडवांस बैटरी PLI की शर्तें बदलने जा रही है। इस बदलाव के बाद सरकार अगले एक महीनें में स्कीम के अगले चरण का आवेदन मंगा सकती है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानेकारी के मुताबिक सरकार जल्द ही 20 GWh क्षमता के लिए सरकार बोली मंगाएगी। इस बार 1 या 3 GWh प्लांट को भी स्कीम के दायरे में ला सकते हैं। सरकार की इस नई स्क्रीम में पैनासोनिक कंपनी ने भी रुचि दिखाई है। पैनासोनिक कंपनी टेस्ला के बैटरी सप्लायर कंपनी है। जिससे इसे टेस्ला को भारत में लाने की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।

भारत में टेस्ला को लाने के लिए रोड बनाने की तैयार

सरकार के इस कदम को भारत में टेस्ला लाने की तैयारी के रूप मे देखा जा रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के रोहन सिंह ने सूत्रो के हवाले से कहा कि एडवांस बैटरी PLI जल्द आ सकती है। इसके लिए सरकार द्वारा शर्तों में बदलाव किया जा सकता है। सरकार जल्द ही 20 GWh क्षमता के लिए सरकार बोली मंगाएगी। सूत्रों के मुताबिक सरकार 1 महीने में स्कीम के अगले चरण के लिए आवेदन मंगाएगी।

1 या 3 GWh प्लांट भी स्कीम में हो सकते हैं शामिल

रोहन ने आगे कहा कि अबकी बार इस योजना के तहत छोटे प्लांट्स को भी स्कीम में शामिल किया जा सकता है। सूत्र बता रहे हैं कि इस बार 1 या 3 GWh प्लांट को भी स्कीम के दायरे में ला सकते हैं। मौजूदा स्कीम में न्यूनतम 5 GWh क्षमता जरूरी होती है। एडवांस कमिस्ट्री सेल की 50 GWh की स्कीम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें