नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है। ऐसे में कई चीजों के दाम घटने और बढ़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है। इसके साथ ही पहली अप्रैल कई जरूरी दवाईयों की कीमतें भी सस्ती होई गई हैं। इसमें शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की दवाएं सस्ती हो गई हैं। इन दवाईयों को सरकार द्वारा जरूरी दवाईयों यानी कि इसेंशियल मेडिसिन्स की सूची में डाला गया है। इन दवाओं को जरूरी दवाओं की लिस्ट में डालने का असर है कि इनकी कीमतें पहले कम कम हो गई हैं। कौन-कौन सी दवाएं कितनी सस्ती हुई हैं। महंगाई बढ़ने का इन पर कितना असर हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि दिल की बीमारी, डायबिटीज, फ्लू इस तरह की जितनी भी बीमारियां उनकी दवाईयों के दाम 1 अप्रैल से कम हो गये हैं।